रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के पिंजरवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात वर्ग विशेष के युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी लगते ही हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और शुक्रवार रात को ही थाने पर लगभग 100 से अधिक युवा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर मांग करने लगे।
इधर मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएसपी धार सहित डीआरपी लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल कोतवाली धार पर बुलाया गया। वहीं आसपास के लगभग 5 थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल को भी देर रात ही शहर भर में तैनात किया गया। इसके बाद आज सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एक बार फिर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई को लेकर सीएसपी और थाना प्रभारी से चर्चा की।
घटना को लेकर बजरंग दल के धार जिला सह मंत्री हरीश वैष्णव ने बताया कि वर्ग विशेष के कुछ युवकों द्वारा घर से घूमने के लिए निकले युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई थी। खबर लगते हैं बजरंग दल के नगर संयोजक मौके पर पहुंचे तभी 50 से अधिक युवकों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई इसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि कल रात को फरियादी चेतन चौहान ने आकर जानकारी दी कि उनके भाई के साथ कुछ लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की गई। पूरे मामले को लेकर 8 नामजद सहित अन्य आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिनमे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शहर में शांति का माहौल है।