रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 42वां दिन था। ASI की 17 सदस्यीय टीम 20 मजदूरों के साथ सुबह 8 बजे पहुंची और शाम 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि गर्भगृह के सामने खुदाई के दौरान तीन परमार कालीन सिक्के मिले हैं, जिनकी क्लीनिंग की गई है। आज भोजशाला के पीछे की ओर एक नए साइट पर काम चालू किया गया है, जहां से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि आज भोजशाला परिसर के गर्भगृह के सामने की ओर जो 7 पॉइंट चिन्हित किए गए थे। उसमें से तीन परमार कालीन सिक्के प्राप्त हुए हैं, जिनकी क्लीनिंग की गई है। गर्भगृह के सामने 8 पॉइंट चिन्हित किए गए थे उसमें 7 पॉइंट से मिट्टी हटाने का काम जारी है। जीपीआरएस की सर्वे टीम ने एक पॉइंट खेत में चिन्हित की गई थी, वहां टेंट लगाकर मिट्टी हटाने का काम चला जारी रहा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जीपीएस और जीपीआरएस मशीन आएगी। जिन उद्देश्यों को लेकर यह सर्वे हो रहा है, उस उद्देश्य की पूर्ति होती दिखाई दे रही है। आज राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची थी। उन्होंने 405-406 खसरे की नपति की है। जहां-जहां खुदाई हुई है, उनकी भी नपती की गई है।
मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि मॉन्यूमेंट्स में पीछे की ओर पश्चिम की ओर खुदाई जारी रही। नए साइड पर काम चालू किया गया है, जो कि स्मारक से 19 मीटर की दूरी पर है। उत्तर-दक्षिण में क्लीनिंग का काम जारी रहा। राजस्व की टीम ने आज सीमांकन का कार्य किया है। आज भी दरगाह परिसर में काम बंद रहा। आज भोजशाला के अंदर की तरफ और पीछे की तरफ ही काम चला किया गया। पश्चिम क्षेत्र में एक नया ट्रेंच खुला है, उसमें 8 इंच खुदाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक