रेणु अग्रवाल, धार (बदनावर)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बारिश के मौसम में गर्मी की तपिश से लोग परेशान हैं। वहीं जिले के बदनावर में भी लोगों का बुरा हाल है। इस बीच नगर के लोगों ने  इंद्रदेव को मनाने के लिए टोटके का सहारा लेना पड़ा। आज शुक्रवार को नगर परिषद ने अच्छी बारिश के लिए एक युवक को गधे पर बैठाकर घुमाया। मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मुक्तिधाम तक गधे की सवारी कर देवी-देवताओं का पूजन करें, तो अच्छी बारिश होती है।

ढोल ढमाके के साथ नगर में घुमाया

बारिश की लंबी खींच के कारण नगर परिषद ने यह टोटका किया है। ताकि इसके सहारे ही रूठे इंद्रदेव को खुश किया जा सके। बदनावर निकाय के कर्मचारी समेत आमजन बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा कर टोटका शुरू किया। इस दौरान गधे पर एक युवक को उल्टा बिठाकर गले मे हार माला पहनाकर नगर में घुमाने की शुरुआत हुई। आगे ढोल नगाड़े और पीछे पीछे लोग इंद्रदेव को मनाने के लिए जय जयकार करते चल रहे थे। युवक को गधे पर बिठाकर नगर में घुमाया गया। इस दौरान लोग भी घरों के बाहर निकलकर नजारा देखते रहे।

मुक्तिधाम के 21 फेरे लगाए

नगर के प्रमुख मार्गों से होकर युवक को पेटलावद रोड़ पर स्थित मुक्तिधाम ले जाया गया। जहां 21 फेरे लगाए गए और बाद में नहलाया गया। इस दौरान इंद्रदेव से अच्छी बारिश की कामना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में निकायकर्मी समेत आमजन उपस्थित थे।

बता दें कि जून के बाद जुलाई का आधा से अधिक माह बीत चुका है। लेकिन अभी तक मात्र 9 इंच के करीब ही बारिश का आंकड़ा पहुंचा है। जबकि सोयाबीन की फसल के लिए झमाझम बारिश का होना आवश्यक है। वरना फसलों में नुकसान होना शुरू हो सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m