रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार पुलिस को बड़ी कायमबी मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी में करोड़ो रुपए के लेन-देन का खुलासा किया है। इनामी बदमाश ईश्वर सिंह के दो अन्य साथियों को 5 नग देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाशों से तीन सालों में अवैध हथियार तस्करी के करोड़ों रुपए का लेन-देन का हिसाब मिला है। आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान यह खुलासा किया है।

गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर ईश्वर सिंह पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 6 राज्यों में कुल 42 गंभीर अपराध दर्ज हैं। बदमाश पर अब तक राजस्थान राज्य में 16, एमपी में 15, गुजरात में 6, दिल्ली में 3 और कनार्टक में 1 अपराध पंजीबद्ध है। इस पर पुलिस ने 58 हजार इनाम भी घोषित किया था। बदमाश की गिरफ्तारी पर गुजरात राज्य के 3 प्रकरणों में कुल 45 हजार, धार जिले के नौगांव थान के प्रकरण में 10 हजार, उज्जैन के थाना मंडीगेट नागदा जंक्शन के 1 प्रकरण में 2000 रुपए और इंदौर के थाना गौतमपुरा के प्रकरण में 1 हजार इनाम घोषित किया गया था। ये ग्राम बारिया थाना गंधवानी का रहने वाला है।

MP Crime News: चेन स्नेचिंग का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, फरार दूसरे बदमाश की तलाश जारी

पूछताछ में बदमाश ने अन्य 5आरोपियों की बारे में बताया। जिनकी पहचान कर उन्हें नामजद किया गया। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग देशी कट्टे जब्त किए गए हैं। वहीं 5 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 50 हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी ईश्वरसिंह व उसके साथी पेडलरों के बैंक खातों की जांच करने पर बीते तीन सालों में अवैध हथियार तस्करी में कुल 1 करोड़ 72 लाख 66 हजार 598 रुपए का लेन-देन का हिसाब मिला है।

आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म मामला: नाबालिग के दोस्त को भी आरोपी बनाने की मांग, बलात्कारियों को फांसी दो की तख्ती लिए नजर आए लोग 

गिरफ्तार आरोपियों में रवि पिता बापूसिंह मंडलोई निवासी खोजाकुआ और सोहन पिता रायसिंह मंडलोई निवासी ग्राम बलनेरा शामिल है। बताया गया कि सोहन के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल उपयोग किया जाता था। मुख्य आरोपी की घर की तलाशी लेने पर 2 देशी कट्टे, 4 जिंदा कारतूस, 1 एटीएम कार्ड, 3 मोबाईल फोन, 1 आधार कार्ड मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों से और भी कई खुलासे की संभावना है।

सरपंच की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में तनाव: आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घरों में लगाई आग, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus