रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 44वां दिन था। ASI की 24 सदस्यीय टीम 36 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला और दरगाह परिसर के शिलालेखों में लिखी लिपियों को पेपर स्टेंपिंग पर ऊकेरा गया। जिसे उर्दू, अरबी और फारसी भाषा के विशेषज्ञ पड़कर समझकर उसका ट्रांसलेट किया है। कल भी यह काम जारी रहेगा।

हिंदू पक्षकार के गोपाल शर्मा ने बताया कि आज भोजशाला परिसर के अंदर और बाहर एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। आज कुछ विशेष अवशेष नहीं मिले हैं। पश्चिम क्षेत्र में जो नई ट्रेंच चालू की थी, उसमें खुदाई जारी है। उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में खुदाई, क्लीनिंग का कार्य चल रहा है।

Dhar Bhojshala Survey: उर्दू, अरबी और फारसी भाषा के एक्सपर्ट पहुंचे भोजशाला, शिलालेखों की लिखावट को कागज पर उतारेगी टीम

उन्होंने कहा कि दक्षिण और पश्चिम में नया पॉइंट बनाया है। दीवार पर जो डेमेज थी, उसका रिपेयरिंग वर्क चल रहा है। खेत पर भी 4 पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें 1 प्वांइट में खुदाई कार्य जारी है। गर्भगृह के सामने के जो पॉइंट थे, उसमें खुदाई चल रही है। साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H