मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है। प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी धार जिले में अवैध शराब से भरी ट्रक और ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा है। इधर, नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने 40 किलो गांजे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
भूसे के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे शराब
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के राजगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके आयशर ट्रक में शराब परिवहन की जा रही है। सूचना की आधार पर पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर चैकिंग चलाया। इस दौरान भूसे से भरी एक ट्रक को रोका गया, उसकी तलाशी लेने पर उसमें 635 पेटी शराब मिली। पुलिस ने आरोपी चालक लाल सिंह पिता नब्बू डामोर निवासी झाबुआ को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लिया।
विवादों में घिरी बीजेपी प्रत्याशी: हुक्के से धुआं उड़ाते नजर आई मोनिका बट्टी, वीडियो वायरल
पुलिस ने लंदन प्राइड व्हिस्की 95 पेटी, गोवा व्हिस्की 115 पेटी, बैगपाइपर व्हिस्की 140 पेटी, माउंट बियर 145 पेटी और किंगफिशर बियर 140 पेटी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई शराब की कीमत 33 लाख और ट्रक की कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के करेली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 किलो गांजा जब्त किया है। जिसके कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी शिशुकांत निवासी उड़ीसा और संतोष नायक निवासी उड़ीसा के है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। गांजे के अवैध व्यापार से जुड़े और भी खुलासे होने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक