रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar News) में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गुणावद गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

MP; नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला: नामांतरण को लेकर आरोपी ने लाठी से किया अटैक, हाथ और सिर में आई गंभीर चोट

जानकारी के अनुसार, गुणावद में निर्माणाधीन वेयरहाउस के पास एक गड्ढा खोदा गया है। इसमें पानी भरा हुआ है। मंगलवार की शाम हर्षित उम्र 10 साल और विराट उम्र 10 साल घर से खेलने की बात कहकर घर निकले थे। इस बीच दोनों वेयरहाउस के पास जा पहुंचे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही बालक नहाने के लिए गड्ढे में कूदे, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से डूब गए।

शिवराज सरकार फिर लेगी कर्ज: 24 साल के लिए 1 हजार करोड़ रुपए लेगी लोन, 2 महीने के अंदर 24 हजार करोड़ कर्ज ले चुकी है मप्र सरकार

जब परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली तो उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। रात होने पर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है। कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Electricity Price Hike: बढ़ती महंगाई के बीच MP के लोगों को एक और झटका, बिजली की कीमतों में हुई इनती बढ़ोतरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus