रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खंडलाई में दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चियों को बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन बच्चियों को नहीं बचा सकी। ग्रामीणों ने महिला को कुएं से बाहर निकालकर बाग पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार बाग के खंडलाई गांव में सपना पति पप्पू अपनी दोनों बच्चियां अंकिता (उम्र 5) और दिया (उम्र 3) के साथ मंलगवार शाम को खेत पर काम करने के लिए गई थी। खेलने के दौरान दोनों बच्चियां पास में ही बने कुंए में गिर गई। बच्चियों को गिरता देख सपना ने भी कुएं में छलाग लगा दी। लेकिन वह बच्चियों तक नहीं पहुंच पाई।
कुएं में लगे पाइप को पकड़कर वह रात भर कुएं में रही। सुबह खेतों में ग्रामीण पहुंचे और महिला को कुंए से बाहर निकाला। हादसे में दोनों बच्चियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बाग पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाग स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने किया सुसाइड: घर में फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक