रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में दो नाबालिग बहनों (Two minor sisters) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर से तीन नाबालिग मिट्टी लेने निकली थी। दो बहनें टॉयलेट के बहाने वहां से निकल गई और पेड़ पर फांसी फंदा बनार झूल गई। देर तक वापस नहीं लौटने पर तीसरी लड़की ने जाकर देखा तो दोनों के शव (Dead body) पेड़ पर लटक रहे थे। इसकी सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को दी।

Read More: Big Breaking: CMHO ₹10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, संविदा डॉक्टर से की थी 20 हजार महीने की डिमांड

जानकारी के अनुसार घटना छोटा उमरिया की है। तीन लड़कियां पीली मिट्टी लेने पहुंची थी उसमें से यह दो बहनें शौचालय जाने का कहकर वहां से रवाना हुई और पेड़ पर फांसी लगा ली। जब दोनों बहनें वापस नहीं आई तो तीसरी ने जाकर देखा तो फंदे पर लटके हुए मिले। सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा। एक बच्ची शिवानी जिसकी उम्र 14 साल दूसरी बच्ची प्रमिला जिसकी उम्र 14 साल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को धार जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो नाबालिगों के अचानक आत्महत्या की घटना से परिजन सहित ग्रामीण आवाक है। घटना का कारण अज्ञात है।

Read More: दहशत फैलाने पिस्टल के साथ वीडियो किया वायरलः व्यापारी से की मारपीट, तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने वहीं पर निकाला जुलूस और मंगवाई माफी

दोस्तों की प्रताडऩा से तंग आकर B.Sc फर्स्ट इयर के छात्र ने लगाई फांसी, 4 पन्ने के सुसाइडल नोट में लिखा दिल का दु:ख
सांकेतिक फोटो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus