रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के तिरला ब्लॉक के ग्राम आम्बाकुणिया में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। इस मामले में एक महिला व उसके बेटे को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने प्रकाश पिता मांगीलाल डावर निवासी इंदौर की हत्या कर दी थी। मृतक आरोपी महिला मानगुडीबाई के चरित्र को लेकर शंका करता था, इसी कारण मां व बेटे ने सौतेले पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने मामले का खुलासा किया।
शादीशुदा प्रेमिका को पाने की सारी हदें पार…प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, जानें पूरा मामला
दरअसल ग्राम आम्बाकुणिया में 5 जून को रोड किनारे एक लाश देखी गई थी। सूचना पर तिरला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लाश के पास में ही एक बाइक भी थी। पंचनामा बनाते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। मृतक की पहचान देवप्रकाश उर्फ प्रकाश पिता मांगीलाल डावर निवासी चोइथराम सब्जी मंडी झुग्गी झोपड़ी इंदौर के रुप में हुई। शरीर पर चोट के निशान होने के चलते पुलिस ने हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
सिमी पर प्रतिबंध को लेकर HC में सुनवाई: दोनों पक्षों ने रखी अपनी दलीलें, ट्रिब्यूनल केंद्र सरकार को भेजेगा रिपोर्ट
सीएसपी वास्कले के अनुसार घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया एवं प्रकाश डाबर के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें पुलिस टीम को पता चला कि प्रकाश डाबर थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत खादनबुजुर्ग का रहने वाला होकर वर्तमान में चोइथराम मंडी इंदौर में निवास कर रहा था। जिसका ग्राम आम्बाकुण्डिया की रहने वाली विधवा महिला मानगुडीबाई से दो-तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मानगुडीबाई अपने लड़के जसपाल के साथ मृतक प्रकाश डाबर के साथ इंदौर चोइथराम मंडी के पास ही रह रही थी। प्रकरण की पूरी विवेचना एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में की गई।
इंदौर में मारपीट का प्रकरण
सीएसपी वास्कले के अनुसार घटना के 15 दिन पूर्व पारिवारिक अनबन के कारण मृतक प्रकाश का विधवा महिला मानगुडीबाई व उसके लड़के से विवाद भी हुआ था। जिसकी मारपीट की रिपोर्ट जिला इंदौर के राजेंद्र नगर में होना पाई गई। घटना वाले दिन भी मृतक प्रकाश व महिला व उसके पुत्र को मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा गया था। पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर विधवा महिला मानगुडीबाई व उसके पुत्र जयसवाल उर्फ जसपाल से मृतक प्रकाश की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई, तो वे घबरा गए। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने मिलकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी महिला मानगुडीबाई ने बताया कि वह विधवा होने के बाद पिछले 2-3 साल से मृतक प्रकाश के साथ रह रही थी। मृतक आए दिन उस पर चरित्र शंका कर मारपीट करता था, मैंने और मेरे बेटे ने योजना बनाकर मृतक प्रकाश को उसकी मोटरसाइकिल से गांव आम्बाकुण्डिया बुलाया और रास्ते में कहार घाटी के पास मोटरसाइकिल रुकवा कर मृतक प्रकाश की दराते से मारकर हत्या कर दी। जिस पर दोनों आरोपियो को अपराध में गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर से घटना में प्रयुक्त धारदार दराता व एक लठ को जप्त किया गया एवं प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक