रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में धार जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, जिले के टांडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद कलर की आयशर ट्रक नंबर MP-41-HA-1050 में अवैध शराब भरकर राजगढ़ से टांडा के रास्ते अलीराजपुर की ओर जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बांकी में नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की उसने अपना नाम टीकम पिता मोटला तोमर निवासी अलीराजपुर बताया।
पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या: आरोपियों का नहीं मिला सुराग, जांच में जुटी पुलिस
ट्रक की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी बीयर पाया गया, लेकिन ड्राइवर के पास से वैधानिक लाइसेंस नहीं पाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माल और ट्रक जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस की मानें तो जब्त 950 पेटी बीयर की कीतम करीब 25 लाख 8 हजार और ट्रक की कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 94/24, 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
आसमानी कहर: जंगल में आकाशीय बिजली की चपेट में आया किसान, मौके पर तोड़ा दम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक