रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: भोजशाला ASI सर्वे का आज 59वां दिन था। ASI की 20 सदस्यीय टीम 40 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। हिंदू पक्ष का दावा है कि उत्तर दिशा की ओर मिट्टी हटाने के दौरान बारीक नक्काशी किए हुए पत्थर के टुकड़े मिले हैं। इसके अलावा आज भी अवशेषों की क्लीनिंग-ब्रशिंग और नंबरिंग काम भी जारी रहा। वहीं खेत में बने ट्रेंच में मिट्टी हटाने का काम किया गया।

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि उत्तर की तरफ जो लेवलिंग के नाम पर खुदाई की जा रही है। उसमें कुछ मोल्डिंग के टुकड़े निकले हैं। दक्षिण क्षेत्र में भी जो ट्रेंच 6/6 की थी, उसमें खुदाई की गई। साथ ही मिले अवशेषों की ब्रशिंग-क्लीनिंग की गई है। दरगाह परिसर में भी आज काम बंद था। आगे और पीछे की तरफ कुछ नपती की गई है। वहीं स्ट्रक्चर के कुछ पार्ट जो गिरे हुए हैं उनका आज अवलोकन किया है।

हिंदू पक्ष का दावा- भोजशाला में कमल की आकृति का मिला पत्थर, अवशेषों की हुई क्लीनिंग-ब्रशिंग और नंबरिंग

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज गर्भगृह में दिनभर कार्य हुआ है। उत्तरी भाग में भी मिट्टी हटाने का काम चला है। छोटे-मोटे अवशेषों के साथ एक पत्थर के कई टुकड़े मिले, जिसमें बारीक डिजाइन बनी हुई है। बारीक नक्काशी है, जो की पांच सात टुकड़े हैं। वह एक ही पत्थर के टुकड़े हैं। खेत में भी पत्थरों का एक बेस आया है, जीपीआर मशीन ने जो सर्वे किया था उसने वह पॉइंट नोट किया था।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में उत्तर की ओर खुदाई पर मिले दो पिलर बेस, सर्वे जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H