दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में मंगलवार को छात्र -छात्रा कलेक्टर विकास मिश्रा से अपनी समस्या को बताने के लिए अपने स्कूल से पैदल जिला मुख्यालय रवाना हुए। उनकी की मांग थी कि 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या के बावजूद महज दो शिक्षकों के भरोसे हायर सेकेंड्री स्कूल चल रहा है। जबकि तीन संकाय स्कूल में संचालित है। टिकरी पिपरी गांव से जिला मुख्यालय की दूरी 23 किलोमीटर है, जिसका सफर तय करने के लिए जंगल-पहाड़ को पार करना पड़ता है। जानकारी लगने पर जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्योहार ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीड़ी सोनी अपने स्टाफ के साथ आधे रास्ते पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।

बच्चे पैदल चलते हुए लगभग 14 किलोमीटर पार कर चुके थे। तभी उन्हें समझाने के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी बीच रास्ते पर पहुंचे और उन्हें समझाने में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के पसीना छूट गए। लेकिन बच्चे मांग पर अड़े रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बच्चों को समझाया कि आपकी समस्या का समाधान आज ही किया जाएगा। साथ ही जो स्कूल और छात्रावास में जो अव्यवस्था हैं, उन्हे सुधारा जाएगा। तब कही जाकर छात्र-छात्राएं मान गए और वापस बस से स्कूल लौटे।

इसे भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय का छात्र 6 दिनों से लापता: पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, परिजनों ने SP ऑफिस में दिया धरना

बस की व्यवस्था करके जब छात्र-छात्राएं टिकरी पिपरी स्कूल पहुंचे तो जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारी की मौजूदगी और स्कूल के शौचालय और बाथरूम में गंदगी पाई। जहां जाने लायक भी नहीं था, वही स्कूल में बिजली कई महीने से बंद पड़ी है। छात्रावास में भी व्याप्त समस्या है। जैसे मेनू के हिसाब से भोजन नहीं देना, साफ सफाई आदि। शिक्षकों की मांग को देखते हुए विद्यालय के विधिवत संचालन के लिए 14 अतिथि शिक्षकों की व्यव्स्था की जा रही है। साथ ही अन्य व्यवथाओं को बहाल के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: जर्जर भवन में चल रहे 50 स्कूलों को किया गया चिन्हित, कलेक्टर के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m