हेमंत शर्मा, इंदौर। महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अचानक भड़क उठे। उन्होंने मंच से NSUI कार्यकर्ताओं को हड़का दिया और पूछा- आप किस पार्टी के हो? काफी देर तक वह भीड़ को फटकारते रहे। जिसके कुछ देर बाद वह मंच के किनारे हो गए। 

कड़ी फटकार के बाद भी नहीं माने NSUI कार्यकर्ता

दरअसल, महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के मंच पर उस समय माहौल गरमा गया, जब NSUI कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता खुलकर सामने आई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से इन कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और उनकी हरकतों पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यक्रम के दौरान NSUI कार्यकर्ता झंडे लेकर मंच के सामने खड़े हो गए, जिससे व्यवस्था बिगड़ने लगी। बार-बार उन्हें शांति बनाए रखने और झंडे नीचे करने की हिदायत दी गई। यहां तक कि NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मंच से अपील की, लेकिन कार्यकर्ता किसी की सुनने को तैयार नहीं थे।

दिग्विजय बोले- Immediately झंडा नीचे करो.. 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने माइक संभालते हुए कहा, “अरे आप लोग सुनो NSUI के लड़कों, Immediately झंडा नीचे करो। आप क्या कर रहे हैं? आप NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे, पूर्व अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे। आप किस पार्टी के हो? चौकसे कहां पर है? ये क्या तरीका है, मीटिंग बिगाड़ने आए हो तुम लोग?”

कार्यक्रम की गरिमा नहीं बना पाई कांग्रेस

उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखें, जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा का उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाना और संविधान की रक्षा का संकल्प लेना था। 

अनुशासनहीनता ने कार्यक्रम की गरिमा पर खड़े किए सवाल

लेकिन इस तरह की अनुशासनहीनता से कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए। NSUI के झंडे और नारों से माहौल बिगड़ता देख आयोजकों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा।दिग्विजय सिंह के अलावा अन्य नेताओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन NSUI के कार्यकर्ता अनुशासनहीनता से बाज नहीं आए। कार्यक्रम में इस तरह के व्यवधान ने कांग्रेस के भीतर की अनुशासन संबंधी समस्याओं को उजागर कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m