भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिन्दू धर्म में शक्ति वाले बयान को लेकर बवाल मच गया है. राहुल ने हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि वो शक्ति से लड़ रहे हैं. जिस पर कांग्रेस के कई नेता उनका बचाव कर रहे हैं और उनके बयान के अलग-अलग मयाने समझा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर सफाई दी है.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “दो तरह की शक्तियां होती हैं. एक असुर शक्तियां और दूसरी देव शक्तियां. असुर शक्तियां वो होती हैं जो असत्य, हिंसा, नफरत और लोगों पर अत्याचार करती हैं. असुर शक्तियां आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में विद्यमान है… राहुल गांधी ने जिन शक्तियों का उल्लेख किया है वो असुर शक्तियों का किया है और देव शक्तियों से न्याय की उम्मीद की है.”

हम शक्ति से लड़ रहे: राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को मुंबई शिवाजी पार्टी में न्याय यात्रा के समापन के दौरान शक्ति के खिलाफ लड़ने का बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है…हम शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है..जैसे यहां किसी ने कहा, राजा की आत्मा ईवीएम में हैं.. सही हैं..राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स हिंदुस्तान की हर संस्था में हैं.

हम बीजेपी-मोदी के खिलाफ नहीं लड़ रहे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा था कि हम बीजेपी से लड़ रहे हैं. लोग सोचते हैं कि हम सब एक राजनीतिक दल के खिलाफ लड़ रहे हैं. ये सच नहीं गलत है. हम राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हं. ये बात हिंदुस्तान और इसके युवाओं को समझनी होगी. हम एक व्यक्ति, बीजेपी या मोदी के खिलाफ भी नहीं लड़ रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H