शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी समेत एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए. इन सभी नेताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के ​वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसी बीच सुरेश पचौरी के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का दर्द छलका है.

MP BREAKING: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, संजय शुक्ला समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल

सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता कोई तोड़ता है: दिग्विजय सिंह

सुरेश पचौरी के बीजेपी में शामिल होने पर बोले दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है.. आपको तो संघर्ष के दिनों में संबल बनकर साथ खड़ा होना था. क्या धर्म यह नहीं सिखाता कि अपनों के सुख-दुख में साथ रहें? राम मंदिर #RamMandir में आस्था उचित है लेकिन राम की मर्यादा को क्यों भूल गए?”

कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर बोले मंत्री राकेश सिंह, दिशाहीन, नेताहीन और नेतृत्वहीन हो चुकी है कांग्रेस

यह राम की सीख नहीं : दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ”सच का साथ देने के लिए संघर्ष के पथ पर निःस्वार्थ चलने की सीख ही राम के प्रति सच्ची आस्था होती. बाक़ी सब स्वार्थ है. जिस नेहरू गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी परिवार की बदौलत आपने समाज में नाम और सम्मान कमाया, उसे बेगाना कर गए. वह भी उनके लिए जिनके खिलाफ हम सब ने सारी लड़ाई लड़ी. अब बीजेपी कह रही है कि आप उनके ही थे और घर वापस लौट रहे हैं. ख़ैर आप जो भी करें.. मगर राम के नाम पर न करें. यह राम की सीख तो नहीं है.”

BIG BREAKING: MP में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी थामेंगे भाजपा का दामन, कई बड़े नेता भी होंगे शामिल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H