इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने एक विवादित बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में आपसी संबंध है। दिग्विजय ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने खुद प्रमाण दिए हैं। ध्रुव सक्सेना जो बीजेपी आईटी सेल का था वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह आईएसआई से पैसा ले रहा था जासूसी करने के लिए। बजरंग दल का नेता बलराम सिंह और उसके साथ विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता पैसा लेकर गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई को भेज रहे थे। 

MP: चुनाव से पहले कांग्रेस में मची अंतर्कलह!, 2 जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन पर शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की। क्यों उनके घर नहीं गिराए गए। क्यों उनकी जमानत होने दी। मैं यह प्रश्न उनसे पूछता हूं। यही प्रश्न सिंधिया ने भी उनसे पूछे थे, लेकिन अब वह उधर चले गए।

बीजेपी ने कांग्रेस मीडिया सेल में लगाई सेंध: बीजेपी में शामिल हुए Congress प्रवक्ता, कहा- मेरे जैसे युवा कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई कीमत नहीं

बता दें कि दिग्विजय सिंह इन दिनों निमाड़ के दौरे पर हैं। वे यहां पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में रोज ही वह अलग-अलग जगहों पर मंडलम सेक्टर की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। आज भी उन्होंने खंडवा के खालवा में  कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

Digvijay Singh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus