दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। जिले की शहपुरा SDM निशा नापित की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने सरकारी आवास कर दिया है. हालांकि, आज पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ जाएगी. जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच पड़ताल करेगी.
दरअसल, शहपुरा ब्लॉक में पदस्थ SDM निशा नापित को रविवार दोपहर सीने में दर्द होने के चलते उनके पति मनीष शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान एसडीएम की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पाकर कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे और घटनाक्रम की जानकारी ली थी.
वहीं, देर रात उनके सरकारी आवास को पुलिस ने सील कर लिया था. फिलहाल, पुलिस एसडीएम के आवास में जितने भी लोग मौजूद थे, उन सभी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि निशा ने बैंक डिटेल में पति की जगह बहन और उसके बेटे को नॉमनी बनाया था. इसे भी विवाद का कारण माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक