दीपक ताम्रकार,डिंडोरी/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस (Police) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अनूपपुर जिले में अफीम की खेती करने वाले 3 तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के पास से 48 हजार 962 नग अफीम के हरे पौधे जब्त किए गए है। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं डिंडोरी में 81 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से एक हुंडई कार अनुमानित कीमत 4 लाख 50 हजार और शराब की अनुमानित कीमत 50 हजार बताई जा रही है।
अनूपपुर जिले में अफीम की खेती करने वाले 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये पूरा मामला करनपठार थाना क्षेत्र के सरई चौकी का है। मिली जानकारी के अनुसार खेत में फसल के बीच अफीम की खेती की जा रही थी। 48 हजार 962 नग अफीम के हरे पौधे पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने इंद्रपाल सिंह, संबल सिंह और दूब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोराटोला गांव के इन्द्रपाल सिंह के खेत में 15 हजार 500 पौधे, गोरटोला के ही एक अन्य किसान सम्मल सिंह के खेत से 20 हजार 462 अफीम के हरे पौधे और चटुआ गांव के दूब सिंह के खेत में 13 हजार अफीम के हरे पौधे मिले, जिन्हें जब्त कर तीनों किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डिंडोरी में 81 लीटर अवैध शराब जब्त
जिले में लगातार हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस जहां सतत प्रयासरत है। वहीं शराब माफिया भी बाज नहीं आ रहे है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह 81 लीटर शराब के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमें से दो आरोपी जबलपुर निवासी और एक डिंडोरी का बताया गया है। पुलिस ने 4 पेटी जीनियस विस्की,4 पेटी जीनियस रम,1 पेटी मेकडावल रम पकड़ा है। वहीं धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पकड़ाया
भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि डूबी हुई कांग्रेस को और डूबाते हुए कांग्रस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डिंडोरी में शराब बेचते हुए पकड़े गए। कोतवाली पुलिस ने 81 लीटर अंग्रेजी शराब समेत कार और 3 आरोपियों को पकड़ा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक