दीपक ताम्रकर, डिंडोरी/पप्पू खान, पिपरिया (नर्मदापुरम)। मध्यप्रदेश में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। डिंडोरी जिले में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इधर नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

डिंडोरी जिले के अमरपुर चौकी पुलिस अंतर्गम ग्राम बिजोरी में सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित हो होकर पलट गई। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल को अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया कि ऑटो डिंडोरी से अमरपुर की ओर जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: जेल में बंदी की संदिग्ध मौतः फर्जी प्रमाण पत्र मामले में था विचाराधीन, जिला अस्पताल में मृत घोषित

पिपरिया में हादसे में एक की मौत

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां ओवर स्पीड बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनलास्थल पर पहुंची झिरपा पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक युवक की शिनाख्त छोटू निवासी महौलझीर के रूप में हुई है। बताया गया कि बाइक सवार माहुलझीर से मटकुली डीजल लेने आ रहा था, इस दौरान उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही हैं।

Read more: Wild Animal: कान्हा नेशनल पार्क के T 30 बाघ की थम गई सांसें, घायल अवस्था में मिला था बाघ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus