दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक आश्रम में नाबालिग बच्चे का संदिग्ध अस्वथा में शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में आश्रम के बाबा ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार को गांगपुर मार्ग पर स्थित गोरक्ष नाथ राधा कृष्ण मंदिर में बने कमरे में 13 वर्षीय गोविंद का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. बाबा सूरजनाथ की मानें तो गोविंद चार सालों से उनके साथ रह कर पढ़ाई कर रहा था. रविवार की सुबह बाबा सूरजनाथ काम से कही गए हुए थे.
मंदिर लौटे तो देखा कि अचेत अवस्था में गोविंद सामने कमरे के पलंग में लेटा हुआ था. नाडी छूने पर जब कुछ समझ नहीं आया तो बाबा ने इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित कोतवाली पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बाबा सूरजनाथ ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस की धांधली का पर्दाफाश, कोर्ट ने थाना प्रभारी और SI पर FIR के दिए आदेश, ये है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक