दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा (IAS Vikas Mishra) विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास पहुंचे। कलेक्टर ने यही रात गुजारी, वे अपने साथ फाइल भी ले गए, हॉस्टल में बैठ कर ही फाइलें निपटाते रहे। साथ ही छात्रों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया। वहीं हॉस्टल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, कलेक्टर विकास मिश्रा ने देर शाम डिंडोरी नगर में संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास (Hostel) का निरीक्षण किया। यह छात्रावास किराए के भवन में संचालित होता है। हॉस्टल के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां प्रॉपर टॉयलेट नहीं है। छात्रों को दिए जाने वाले भोजन में कमी है। पढ़ाई लिखाई के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

कलेक्टर की जनसुनवाई: विकलांग पिता ने अपनी 13 वर्षीय मासूम को ढूंढने लगाई मदद की गुहार, इधर जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग

कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास के बच्चों को शासन की ओर से मिलने वाली राशि से बहुत कुछ कराया जा सकता है। जिस भवन में छात्रावास संचालित है, वह ठीक नहीं है। नया भवन देखकर शिफ्ट करवाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि छात्रावास अधीक्षक फूल सिंह धुर्वे को आरोप पत्र जारी करेंगे, साथ ही अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन: समीक्षा बैठक में अफसर बोले- समिट के दौरान किसी अधिकारी को खाना ना मिले, तो बेइज्जती महसूस ना करें, हम गेस्ट नहीं, होस्ट हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus