दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। बीएमओ गोपाल मरावी का पत्रकारों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का वीडियो इंटनेट पर वायरल होने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने एक्शन लिया है।
इस मामले की शिकायत पत्रकारों के द्वारा पुलिस से भी की गई थी।। अक्सर विवादों में रहने वाले डॉक्टर गोपाल मरावी अब निलंबित भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि किसी मामले में पत्रकार बीएमओ की बाइट लेने गए थे, इस दौरान डॉ मरावी ने उनके साथ अभद्र व्यव्हार किया और गंदी-गंदी गालियां देकर उन्हें भागने के लिए कहा।
Breaking: बच्चा जेल से हत्या के 7 आरोपी फरार, सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भाग निकले, 1 नाबालिग गिरफ्तार
गौरतलब है कि नशे की हालत में अभद्रता करने के मामले पहले भी डॉक्टर गोपाल मरावी के परिजनों और मरीजों के साथ सामने आते रहते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में पदस्थापना के दौरान उनके द्वारा कबाड़ बेचकर मनमानी करने का मामला भी चर्चाओं में आने के बाद कलेक्टर द्वारा इस संबंध में कार्रवाई भी की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में व्यवस्थाएं लगातार बदहाल हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि