कुमार इंदर, डिंडोरी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि मृतक के परिजन शव को ऑटो में रखकर घर ले जा रहे हैं। यह मामला रविवार सुबह का बताया जा रहा है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि शनिवार की रात मृतक ध्रुव सिंह वनवासी पड़रिया गांव स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसका जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया था, लेकिन अस्पताल परिसर से परिजन शव को ऑटो में रखकर करीब 12 किलोमीटर दूर अपने घर ले गए।

आपको बता दें कि चार दिन पहले ही जिले में दो शव वाहन की सौगात मिली है। बावजूद इस तरह की तस्वीर शर्मशार कर देती है। वहीं इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते भी अब जांच करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें