दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी नगर परिषद के सब इंजीनियर उस समय विवाद में फंस गए, जब सब इंजीनियर अशोक दीक्षित डिंडोरी नगर का पूरा कचरा एक गांव में फेंकने के लिए गाड़ियां भेज दी। जिसका महिलाओं ने विरोध किया। जिस पर सब इंजीनियर ने महिलाओं को धमकी भरे लहजे में कहने लगे कि अब तुम लोगों को भी नगर में घुसने नहीं देंगे। यह सब माजरा डिंडोरी नगर परिषद के सीएमओ सतेंद्र सालवार के सामने होता रहा और वे शांति से तमाशा देखते रहे।

दरअसल, यह पूरा मामला डिंडोरी नगर परिषद के कचरा फेंकने काे लेकर है। जिसकी जगह निर्धारित नहीं होने से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। डिंडोरी नगर से लगा हुआ जोगी टिकरिया के पास ग्राम हिनोता है, जहां एक-दो बार नगर परिषद का कचरा वाहन कचरा फेंक चला जाता था।

इसे भी पढ़ें: जबलपुर की भवानी के जज्बे को सलाम: दोनों हाथ न होने के बाबजूद बनना चाहती अपने माता-पिता का सहारा, पैरों से कर लेती है हर काम

ग्रामीणों को डर था कि कही गांव में कचरे और गंदगी की वजह से बच्चे और ग्रामीणों में बीमारियां न फैलने लगे। इसी वजह से ग्रामीण इसका विरोध पुरजोर तरीके से करने में आमदा है। वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस को आगे आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ और कचरा लेकर नगर परिषद के अमले को वापस लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का सम्मान: मुख्यमंत्री निवास में डॉ मोहन ने किया सम्मानित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m