दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में असिस्टेंट इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई मामले में इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार ज्ञापन सौंपा। उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर के साथ चप्पलों से मारपीट करने वाली पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते और उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इंजीनियर्स एसोसिएशन की मांग है कि घटनाक्रम के मुख्य मास्टरमाइंड वर्तमान जनपद अध्यक्ष चरणसिंह धुर्वे का नाम करंजिया पुलिस ने एफआईआर में नहीं जोड़ा है। जबकि लिखित शिकायत में पीड़ित ने इसका उल्लेख किया था। साथ ही चरण सिंह धुर्वे को छोड़ बाकी लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया हैं। जिसके चलते इंजीनियरों में भय व्याप्त है।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, MP की 14 सीट पर प्रत्याशी तय, इस एक सीट पर फंसा पेंच

पंकज परिहार ने आरोप लगाया है कि चरणसिंह धुर्वे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड हैं, उनके भड़काने पर रंजीता परस्ते और अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी। यह भी आरोप है कि रंजीता और उनके साथियों द्वारा कार में बैठाने का दबाव बनाया गया। जिसमें कुछ लड़कियां भी चरण सिंह के साथ थी। जिसके द्वारा गलत इरादे से फसाने का प्रयास किया जा रहा था। इंजीनियर्स एसोसिएशन डिंडोरी के जिलाध्यक्ष बीएस तिलगाम ने मांग की है कि चरण सिंह धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कर बाकी सभी दोषियों के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी की जाए, अन्यथा दो दिन इंजीनियर्स एसोसिएशन कलमबंद हड़ताल पर जाने को विवश होगा।

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, विधायक और हिंदू संगठन ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गौरतलब है कि 7 मार्च की रात पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता धुर्वे अपने साथियों के साथ पंकज परिहार के शासकीय आवास में आकर निर्माण कार्य को लेकर भुगतान की बात कहते हुए गाली गलौच और मारपीट करने लगे थे। जब इंजीनियर सुनील हरमन को बुलवाया तो उसे भी पीटा गया। आरोप है कि मारपीट करने वालो ने पंकज परिहार के हाथों में रखे शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए और सुनील के पास रखे 6- 7 हजार रुपये भी छीन लिए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H