मध्य प्रदेश में डिंडोरी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला सहित उसके दो बच्चों की मौत गई. इधर, हरदा जिले में भी गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर लिया है.

दीपक ताम्रकर, डिंडौरी। जिले के करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौरादादर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला सहित उसके दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि तेज बारिश के दौरान घर में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 35 वर्षीय रूतन बाई पति विश्राम सिंह, 4 वर्षीय वर्षा मार्को और 2 साल के मासूम वरजीत मार्को की मौत हुई है.

बताया गया कि डायल हंड्रेड को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी. मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड के स्टाफ ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के दौरान महिला का पति घर पर नहीं था। छप्पर वाला घर भी आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है.

अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। आशाकीय बिजनी की चपेट में आने से 45 वर्षीय माखन गहलोद की मौत हो गई, जबकि आर्मी का जवान सुनील कुमार विश्नोई झुलस गया. जानकारी के अनुसार, कोलीपूरा टप्पर पर खेत में काम करने के दौरान दोनों चपेट में आ गए. घायल आर्मी के जवान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि जवान श्रीनगर में हेड कॉस्टेबल के पद पर पदस्थ है और वह 2 दिन की छुटी पर घर आया था. इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m