दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी से इंसानियत के साथ-साथ मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा नदी किनारे शंकर घाट में एक थैले में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है, नवजात को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं।

विशेष समुदाय के युवकों ने युवती से की छेड़छाड़: हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

बताया जा रहा है कि नवजात शिशु के शव की थैली मछली पकड़ने वाले मछुआरे के जाल में फंस गई। जिसे बाहर निकाला तो देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। थैली के अंदर नवजात का शव था। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।  

गुजरात हादसे में बुझे कई चिराग: दो वक्त की रोटी ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां, सांसद ने किया इंतजाम

पुलिस ने फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा रहा। इलाके के लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m