दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी  जब जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची तो गंदगी देख उनका पारा सातवें आसमान पर जा चढ़ा। उन्होंने जब अस्पताल में शौचालय की हालत देखी तो उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया। शौचालय गंदगी से बेहाल था। 

उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत: ग्रामीणों में फैली दहशत, मंत्री ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश

जिले की प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों से पूछा कि सफाई कर्मी कौन है ? वहीं कहा कि ऐसे सफाई कौन करता है। इसके बाद फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलते हुए अधिकारियों की क्लास लगा दी। जिसके बाद अधिकारी बगले झांकते नजर आए। उनका अफसरों को फटकार लगाते वीडियो भी सामने आया है। वहीं डॉक्टरों की कमी को दूर करने सहित जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से चले इसे अपनी प्राथमिकता बताया है।    

उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान    

दरअसल डिंडोरी जिला के मेहदवानी विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरजपुरा के गांव चार टोला में एक ही परिवार के तीन लोगों को उल्टी दस्त होने के बाद मौत हो गई। मृतकों के नाम खेतसिंह, मतबरिया बाई एवं सहबी बाई है, जो रिश्ते में पति-पत्नी और बहन लगते है। घटना की जानकारी लगते ही मेहदवानी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर अपने अमले के साथ गांव में डट गए और स्वास्थ्य सुविधा देने का काम जारी रखा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुखमन सिंह कुलेश मौजूद रहे।

घटना की जानकारी जब जिले के पहले दौर पर पहुंची प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी को लगी तो उन्होंने डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह को गांव जाने के निर्देश दिए और गांव के लोगों को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेशित किया।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m