दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। देश के आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानी सामने आए. उनके बालिदानों के कारण देश आजाद हुआ. आज भी स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर समारोह का आयोजन कर श्रद्धाजंली अर्पित की जाती है. ऐसा ही अनावरण समारोह प्रदेश के जिला डिंडारो में आयोजित किया गया है. जहां अमरपुर जनपद क्षेत्र की ग्राम भैसवाही आज भी देश की आजादी का गवाह है. यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर धोकल सिंह सांडया जैसे आदिवासी देश भक्त पैदा हुए और अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म सितम, माल गुजारी, ठेकेदारी, साहूकारी प्रथा का पुरजोर विरोध कर हर समाज के लोगों के लिए क्रांति बन गए. उन्हीं की याद में सांडया परिवार तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को आमंत्रण देकर स्व. धोकल सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित कर तमाम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया.

स्व. धोकल सिंह अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वर्ष 1930 में जंगल सत्याग्रह में भाग लिए. जिन्हें 10 सितंबर 1930 से 6 अप्रैल 1932 तक जबलपुर कारावास में सजा हुई थी. आदिवासी समाज के उत्थान के लिए स्व. ठाकुर धोकल सिंह ने आजीवन कार्य किया. उन्हें याद करते हुए डिंडोरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश चंद जैन ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए स्व. धोकल सिंह मिसाल थे. उन्हें अंग्रेजी गुलामी कतई पसंद नहीं थी और उन्होंने मुखर होकर उनके अत्याचारों का विरोध कर जंगल सत्याग्रह में भाग लिए और कारावास भी गए.

MP: खंडवा कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति पर लगी रोक, प्रदेश प्रभारी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, CM बोले- राहुल-कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर है

महाप्रसाद वरकड़े ने कहा कि ग्राम भैसवाही अपने गाँव के लाडले सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.ठाकुर धोकल सिंह सांडया की याद में प्रतिमा स्थापित की जिसका मंगलवार को अनावरण किया गया. साथ ही स्व.धोकल सिंह के साथ में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने वाले तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और वंशजो को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आमंत्रण देकर उनका मंच से सम्मान कर पुराने संबंधों को मजबूत करने के करने की बात कहीं.

MP में तंदूर पर लग सकता है बैन: जबलपुर के बाद भोपाल समेत कई बड़े शहरों में तंदूर का दूसरा विकल्प ढूंढने की कवायद तेज

वर्ष 1931-32 में स्व.ठाकुर धोकल सिंह ने अखिल भारतीय गौड़वाना गौड़ महासभा धर्म अदालत का गठन किया और आदिवासी समाज को जागरूक और जोड़ने का काम किया. आज भी उनकी बनाई टीम डिंडोरी सहित अन्य जिलों में समाज के लिये काम कर रही है. स्व.धोकल सिंह उड़ीसा, बिहार उत्तरप्रदेश, गुजरात में ज्यादातर दौरा किये और समाज उत्थान के लिए काम किया. इस समारोह में भारी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश चंद जैन, शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, गौड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेता हरेंद्र सिंह माका, कांग्रेस नेत्री चंद्रकला परस्ते सहित ग्रामीण भैसवाही के मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus