दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश डिंडोरी के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार के दिन जनसुनवाई में एक परिवार खून से सने कपड़े पहने और चोटिल अवस्था मे कलेक्टर से मदद की गुहार लगाने पहुंचा। उनके हाथ मे आवेदन था और सिर के जख्मों में पट्टी बंधी हुई थी। जानकारी मिली कि कंचनपुर गाँव के जिन दबंगो ने उन्हें पीटा है वही उनके मकान भी दिलेरी से तोड़ रहे है पर पुलिस और प्रशासन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाया है।
दरअसल पूरा मामला आदिवासी जिला डिंडोरी के समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम कंचनपुर का है। जहाँ के रहने वाले सुनील परधान,मंगल परधान एवं पंचम परधान का आरोप है कि उनकी जमीन पर राममिलन और उनके परिवार के लोग जबरन कब्जा कर रहे है, बने मकान को तोड़ रहे है। इसका विरोध जब सुनील ओर उनके परिवार के द्वारा किया गया तो सोमवार को राममिलन ओर उनके परिवार के 10 अन्य सदस्यों ने लाठी डंडों से उनपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके बाद चोटिल अवस्था मे तीनो को डिंडोरी जिला चिकित्सालय में इलाज के भर्ती कराया गया। वहीं इसी दौरान हमला करने वाले दबंगों के द्वारा उनके मकान को तोड़ने का घटनाक्रम वीडियो में कैद किया गया।
MP में SP के घर चोरी: सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर, साहब आम जनता कैसे रहेगी सुरक्षित ?
मंगलवार के दिन जनसुनवाई में पीड़ित परिजनों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं सोमवार के दिन घटी घटना पर सुनील,मंगल की शिकायत के बाद राममिलन सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित पक्ष डरा हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक