शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के डिंडोरी कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर कांग्रेस का बयान सामने आया है. डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि वीरेंद्र बिहारी पर हमारे आरोप आज सच साबित हुए है.

कांग्रेस से निष्काषित पूर्व जिला अध्यक्ष ने थाने में की शिकायत, छवि धूमिल करने के लगाए आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पहले से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के संपर्क में थे. आज की मुलाकात ने हमारे संदेह को सही साबित किया. हमें पहले ही संदेह था वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला भाजपा नेताओं से मिले हुए हैं और उनके ईशारे पर काम कर रहे हैं. बीते कई साल से इस तरह की शंका थी. नरोत्तम मिश्रा के साथ उनका मुलाकात इस बात का प्रमाण है.

गृहमंत्री नरोत्तम से मिले कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के परिजन: पिता, पत्नी और बच्चे ने रोते हुए न्याय की लगाई गुहार, नेताओं से बताया जान का खतरा

दरअसल डिंडोरी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पद से हटाते हुए निष्कासित कर दिया गया है. उनकी जगह पर दूसरे नेता की नियुक्ति हो गई है. अब वीरेंद्र बिहारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने अपना दुख व्यक्त करते हुए अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. उनसे सुरक्षा और न्याय की मांग की है. उन्होंने फोन से बातचीत की. वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के पिता, पत्नी और बच्चे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पर मिलने पहुंचे. रोते हुए आरोपियों को सजा दिलाने और कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस से निष्काषित पूर्व जिला अध्यक्ष ने थाने में की शिकायत, छवि धूमिल करने के लगाए आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करना था. आपका जिला अध्यक्ष था. आपको तानाशाह कह दिया तो आप इतने बड़े डिक्टेटर हो गए कि उसकी चरित्र हत्या की कोशिश करने लगे हो. यह आपका दूसरा ही रूप कार्यकर्ता देख रहे हैं. वे या तो ‘जय-जय कमलनाथ’ बोलें, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आपका मीडिया सेल उनकी चरित्र हत्या करता है.

जिला अध्यक्ष के बाद इस्तीफों की लगी झड़ी: समर्थन में उतरे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने भी दिया इस्तीफा, कमलनाथ को बताया तानाशाह

डिंडोरी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बदलने के बाद बगावती सुर भी देखने को मिले थे. पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी शुक्ला के समर्थन में उतरे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने भी इस्तीफा दे दिया. इसे कमलनाथ की तानाशाह बताया है. जानकारी अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर शुक्रवार 26 मई को नई ताजपोशी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, पार्षद राजेश पारासर, रजनीश राय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

MP कांग्रेस में तीन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति: डिंडोरी, विदिशा और अलीराजपुर में इन्हें सौंपी कमान, कल दिया था इस्तीफा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus