दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के अमरपुर जनपद मुख्यालय से लगे जलाशय से जुड़ी नहरें बीते 10 से 15 वर्षों से कच्ची बनी हुई थी, जिसके चलते क्षेत्र के किसानो को भरपूर पानी का लाभ नही मिल पा रहा था। लेकिन बीते वर्ष मनरेगा योजना के तहत मिले बजट से नहर का काम पक्का शुरू हुआ है जिसे किसान अपने सामने ही गुणवत्तापूर्ण बनवा रहे है।

मौत का LIVE VIDEO: चलती बस में बैठे-बैठे कंडक्टर के निकले प्राण, मंजर देखकर यात्रियों के उड़े होश

अमरपुर जनपद मुख्यालय में बने जलाशय से जहाँ लगभग 50 किसानों की भूमि सिंचित होती है। लेकिन वर्षों पुरानी बनी नहर जो कच्ची थी किसानों में पानी लेने को लेकर अक्सर विवाद होता था और मामला थाना तक पहुँचता था। अमरपुर मुकद्दम टोला के किसान तुलसीराम परस्ते बताते है कि कई सालों से जलाशय की कच्ची नहरों द्वारा पानी नियमित नही मिलने से साल में महज एक ही फसल ले पाते थे। लेकिन अब पक्की नहर बनाई जा रही है जिससे हम सभी क्षेत्र के किसान बेहद खुश है और अब दो फसल साल में लेंगे।

अब लाचार सहरिया आदिवासी इंदर को मिलेगा बेहतर इलाज: CM शिवराज की पत्नी साधना ने ली सुध, SDOP ने VIDEO बनाकर किया था वायरल

अमरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच रामनाथ उद्दे का कहना है कि वर्षों पुरानी नहर के पक्कीकरण की मांग थी जो अब जाकर पूरी हो रही है। कार्य का निर्माण हम लोगों की मौजूदगी में कराया जा रहा है,जिसमे पहली प्राथमिकता नहर की गुणवत्ता है।

जनसुनवाई में फूट-फूट कर रोया शिक्षक: अधिकारियों को बताई अपनी समस्या, जानिए क्या है मामला ?

वही डिंडोरी जलसंसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार बिठले ने बताया कि आवंटन के अभाव में अमदरी अमरपुर के बीच 1 किलोमीटर की पक्की नहर नही बन पाई थी। लेकिन शासन से आवंटन राशि 27 लाख आ गई है,जिसके चलते क्षेत्र के लगभग 50 किसानों को पानी भरपूर मिलेगा और उनकी फसलों को भी लाभ मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus