दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर डिंडोरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचकर देर शाम केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी विधानसभा चुनाव 150 सीटों पर जीतने दावा कर रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा क्या बोलते है, कैसा उनका अनुभव मुझको पता नहीं, लेकिन ये बात सही है कि देश के अंदर उनके पूर्वज, खानदान के लोगों देश को लीडरशिप दिया। आमजनता के बारे में आप देखेंगे तो इस बारे में कोई स्थिति नहीं दिखी और आज 9 साल में प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अभूतपूर्व काम किया है। मैं कह सकता हूं की मप्र में उनका क्या आंकड़ा है, मुझे मालूम नहीं, लेकिन काम के आधार पर मप्र में हम फिर से सरकार बनाएंगे इतना मैं कहता हूं।
राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बयान देने पर उन्होंने कहा कि भारत मे कुछ कहना है तो विदेश में जाकर बात करते है। आज भी उसकी की बचकानी हरकत गया नहीं है और इसीलिए उसके बारे में हिसाब किताब करना थोड़ा कठिन है। राहुल गांधी पानी पी पीकर मोदी को कोसते हैं। पत्रकारों के इस सवाल पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता के लिए लोग ऐसे ही होंगे तड़फेंगे,तो इसीलिए उनके कहने या पानी पीकर कोसने से काम नहीं चलेगा। पानी पिलाने का इंतजाम तो हम करते ही हैं।
अस्पताल में निकला 5 फीट लंबा सांप: नर्स रूम में फन फैलाए बैठा था, सर्पमित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
एमपी में उनकी वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी। कहा कि निश्चित तौर पर सब मिल करके पार्टी के बारे में पार्टी को जिताने के लिए पूरी ताकत, पूरी कोशिश करेंगे ताकि फिर 5वीं वार एमपी में सरकार बने। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर कहा कि ये तो पार्टी के ऊपर निर्भर करता है। बीजेपी में व्यक्तिगत कोई निर्णय होता नही हैं। सामूहिक निर्णय होता है, इसलिए जैसा पार्टी निर्णय करेंगी तो वैसा सब लोग सोचेंगे, पार्टी जैसा निर्णय करती है तो वैसा करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक