दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। कल तक जो महिला भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती थी उसकी जिंदगी में आज बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने देवरा ग्राम की भीख मांगने वाली महिला जानकी बाई को न सिर्फ 1 हजार रुपये लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ देना शुरू किया, बल्कि चाय नाश्ते की दुकान के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस समिति से दिलवाई है।
सीएम के इस प्रयास के चलते आज जानकी बाई ने गांव में ही सुंदर सा चाय नाश्ता का होटल खोल उसका नाम मेरी नई पहचान लाडली बहना की दुकान रखा है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने फीता काटकर किया।
सीएम शिवराज सिंह से मिली सहायता पर जानकी बाई बेहद खुश है और लाडले भाई का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दे रही है। जानकी बाई अपने होटल में समोसा, आलू बोंडा, चाय, सलोनी, आदि सामग्री रखकर संचालित कर रही है। वहीं केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने जानकी बाई की दुकान का उद्घाटन कर उसके हाथों से बने समोसे का स्वाद चखा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना से आज जानकी बाई के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जानकी बाई के दो बच्चे है, जिसके भरण पोषण के लिए जानकी बाई भिक्षा वृत्ति करती थी, लेकिन प्रदेश सरकार के संज्ञान में आने के बाद अब जानकी बाई ने गांव में अच्छा होटल खोला है। इसके उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक