दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी जिला डिंडोरी (Dindori) में एक बीजेपी के बड़े नेता के क्रेशर में ग्रामीणों ने उपद्रव मचाते हुए जमकर पथराव (stone pelting) कर दिया है। घटना 15 मई की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वहीं बीजेपी नेता के माध्यम से उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर 4 नामजद और 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया है। हालांकि क्रेशर संचालक भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
बीजेपी नेता कृष्णा परमार (Krishna Parmar) ने सिटी कोतवाली डिंडोरी में लिखित शिकायत की थी कि उनका क्रेशर खिरसारी गांव में लगा हुआ है जिसमें बॉउंड्रीवाल भी है। धूल डस्ट उड़ने की शिकायत के चलते खरसारी के ग्रामीण अधिक संख्या में पहुंचे और गंदी-गंदी गालियां देते हुए पथराव किया। कृष्णा परमार जान बचाकर क्रेशर में बने कमरे में छिप गए। ग्रामीणों ने क्रेशर में खड़े ट्रक, जीसीबी, वाहन, बाइक और सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया है। जिसके चलते तकरीबन 2 लाख की क्षति पहुंची है।
MP में ऑनर किलिंग ! राजेंद्र और अमरीन ने भागकर की शादी, फिर ससुराल आए दामाद की पीट-पीटकर हत्या
इनके खिलाफ मामला दर्ज
डिंडोरी सिटी कोतवाली पुलिस ने बीजेपी नेता की शिकायत पर 4 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। जिनमें जवाहर परमार, जनकु परमार, सुरेश परमार, लखन परमार शामिल हैं। वहीं 3 अन्य ग्रामीण भी है जिन्हें वीडियो के आधार पर पकड़ा जाएगा। इन सभी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 451, 294, 323, 427, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
वही ख़िरसारी के ग्रामीणों ने भी क्रेशर संचालक भाजपा नेता कृष्णा परमार के खिलाफ अवैध ब्लास्टिंग करने की शिकायत की है. ब्लास्टिंग से जुड़े दस्तावेज कोतवाली पुलिस के पास संचालक द्वारा नहीं दिया गया है. इस मामले पर भी जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि अवैध ब्लास्टिंग से गाँव में भय का माहौल है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक