अनिल सक्सेना रायसेन। दुकान हो या घर आग लगने की समस्या अब सामान्य होती जा रही है. मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज थाना (Obaidullaganj Police Station) क्षेत्र में 7 दुकानों में भीषण आग (raging fire) लग गई. मौके पर पहुंची दलकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

दरअसल, शुक्रवार को औबेदुल्लागंज के रेहटी चैराहे में सुबह चार बजे (Four o’clock in the morning) अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के इलाकों में हड़कप मच गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय फायर स्टेशन को दी, लेकिन किसी तकनीकी खराबी (technical fault) होने के कारण दलकर्मी नहीं पहुंचे.

हवा में उड़ने वाला सांप: बाइक के इंजन में मिला ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नैक, आप भी देखिए हैरान करने वाला VIDEO

जिसके बाद मंडीदीप के दलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भीषण आग पर काबू पाया. आग की चपेट में कुल सात दुकाने जलकर खाक हो गई. अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग के चपेट में नाई, सब्जी, रुई और मेकेनिक दुकानों में रखे हुए लाखों के सामान जलकर राख हो गई. मौके पहुंची पुलिस ने दुकान मलिकों से पूछताछ और अज्ञात कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

बेवफा थी मार दिया, जाओ उठा लाओ लाश! वैलेंटाइन वीक पर पति ने की पत्नी की हत्या, 3 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus