शिखिल ब्यौहार, भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजों ने एक बार फिर मध्य प्रदेश का परचम लहराया है। इस साल के सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई शहरों के साथ देश भर में अपनी छाप छोड़ी है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब अपने नाम किया है। यह भोपाल के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि शहर ने अपनी स्वच्छता और व्यवस्थित प्रबंधन से यह मुकाम हासिल किया। 

वहीं, स्वच्छता का पर्याय बन चुका इंदौर एक बार फिर सुर्खियों में है। इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है। यह उपलब्धि इंदौर की जनता, प्रशासन और स्वच्छता कर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। प्रदेश के अन्य शहरों ने भी इस सर्वेक्षण में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। धार्मिक नगरी उज्जैन, बुधनी और देवास को भी स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है। इन शहरों ने स्वच्छता के मानकों को बनाए रखते हुए अन्य शहरों के लिए मिसाल कायम की है। विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने भोपाल, इंदौर, देवास और शाहगंज जैसे शहरों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया।  

 भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी  

राजधानी भोपाल को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में दूसरा स्थान मिला है। पिछले साल जहां भोपाल को पांचवां स्थान मिला था, वहीं इस बार तीन पायदान की छलांग लगाकर शहर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खास बात यह रही कि राजधानी श्रेणी में भोपाल ने सभी अन्य राज्यों की राजधानियों को पीछे छोड़ते हुए ‘देश की सबसे स्वच्छ राजधानी’ का गौरव प्राप्त किया।  

 इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया है। सर्वेक्षण में इंदौर को टॉप पर बनाए रखने में जन सहयोग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और इनोवेटिव क्लीनिंग मॉडल की अहम भूमिका रही। इस उपलब्धि पर इंदौरवासियों में गर्व की लहर है।

उज्जैन, बुधनी और देवास को भी मिला राष्ट्रीय सम्मान

स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को 3 से 10 लाख की जनसंख्या वर्ग में सुपर स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं, बुधनी को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अवार्ड मिला है। देवास और शाहगंज को भी उनके प्रयासों के लिए राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला है। इन शहरों की सफलता ने यह सिद्ध किया है कि छोटे शहर भी स्वच्छता में बड़ी मिसाल पेश कर सकते हैं।

 राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छता पुरस्कार दिए गए। भोपाल की मेयर मालती राय और निगमायुक्त हरेंद्र नारायण समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों के प्रतिनिधियों ने यह सम्मान ग्रहण किया। प्रदेश में इन उपलब्धियों को लेकर नागरिकों और प्रशासन में गर्व और उत्साह का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H