न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगा पाने और बरबसपुर गांव दोहरी हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर एसपी ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को लाइन हाजिर कर दिया है. इसकी पुष्टि मौखिक रूप से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार ने की है. भालूमाड़ा थाने की जिम्मेदारी फुनगा चौकी प्राभारी सुमित कौशिक मिली है.

बता दें कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार की 2 महिलाओं (सांस-बहू) की हत्या कर दी गई थी. वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

MP में सास-बहू के कातिल गिरफ्तार: जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या, बवाल और इनाम के बाद पति-पत्नी और बेटा अरेस्ट

हालांकि कार्य में उदासीनता और लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार ने अपने मौखिक आदेश पर भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय पवार को अनूपपुर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.

अनूपपुर में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद में 2 महिलाओं की हत्या, ग्रामीणों ने चक्का जाम के बाद घर में लगाई आग, एडीजीपी ने 30 हजार इनाम का किया ऐलान

बता दें कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय पर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार सुबह भी विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी के परिवार ने अपने ही घर के सामने धारदर हथियार से 2 महिलाओं की निर्मम हत्या दी थी. मरने वालों में 56 वर्षीय तिहारा बाई और जानकी बाई 36 वर्षीय शामिल है. हत्या के मामले के 3 आरोपी छोट्टन रजक, उसकी पत्नी सुघरी और बेटे भरत रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहड़ोल जोन ADGP ने आरोपियों पर 30 हजार के इनाम की घोषणा की थी. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus