फिरोज अहमद, दरभंगा। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा और मधुबनी में सिंचाई की सुव्यवस्थित व्यवस्था यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बिहार की एनडीए सरकार के पहल की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि, मिथिला खासकर दरभंगा मधुबनी जिले के किसानों की आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है कोसी नहर परियोजना के आधुनिकीकरण इसके विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण के लिए बिहार कैबिनेट से 7832.29 करोड़ की राशि का स्वीकृत होना इसका ज्वलंत उदाहरण है।

डा. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि, 1962 में 13 करोड़ की लागत से शुरू किए गए यह योजना केंद्र और बिहार की यूपीए सरकार की उपेक्षा के कारण पूरी नहीं हो सकी थी, लेकिन वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार द्वारा इस योजना को पूरा करने के लिए बजटीय प्रावधान किए जाने से आने वाले समय में दरभंगा और मधुबनी फिर से धान का कटोरा के रूप में स्थापित हो जाएगा।

सांसद डा ठाकुर ने कोसी नहर परियोजना की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि, 1962 में जिस योजना की घोषणा हुई और 1973 में जिसका डीपीआर बंकर तैयार हुआ वैसी योजनाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 2023 में 19 सौ करोड़ का प्रावधान कर आगे बढ़ाया तथा अब बिहार की डबल इंजन सरकार ने अपने कैबिनेट की बैठक में जिस तरह से इतनी बड़ी राशि को स्वीकृत किया उससे साबित हो जाता है कि दरभंगा और मधुबनी का समग्र विकास पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

सांसद डा ठाकुर ने इस परियोजना के आधुनिकीकरण के लिए बिहार सरकार के निर्णय को किसानों के हित में दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि, इसके पूरा हो जाने के बाद दरभंगा के 18 प्रखंड तथा मधुबनी के 20 प्रखंडों के किसान सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएंगे। फलस्वरूप इन दोनों जिलों में तीन से चार फसलों का पैदावार होना शुरू हो जाएगा।

सांसद डा ठाकुर ने इस परियोजना को दूरगामी तथा लाभदायक बताते हुए कहा कि, भीमनगर कोशी बैराज से निकलने वाली इस नहर की पटवन क्षमता अभी दो लाख सत्तर हजार की है जबकि इसके विस्तारीकरण, पुनर्स्थापन एवं आधुनिकीकरण हो जाने पर इसकी क्षमता दो गुणी से ज्यादा हो जाएगी जो इन दोनों जिलों के लिए वरदान साबित होगा।

सांसद डा ठाकुर ने इस परियोजना से होने वाले फायदों को रेखांकित करते हुए कहा कि, नेपाल भाग के लगभग 35 किलोमीटर तथा भारतीय क्षेत्र में आवश्यकतानुसार दरभंगा मधुबनी के हर क्षेत्र में पचास हजार हेक्टेयर में इससे सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी जिसे 2029 तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- 60% से ज्यादा लोग चाहते हैं बदलाव, बताया RJD को क्यों मिलता है वोट?