![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
न्यायामुद्दीन,अनूपपुर/शरद पाठक,छिंदवाड़ा/अजयारविंद नामदेव,शहडोल/नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में नशेड़ी पति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। छिंदवाड़ा जिले में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इधर शहडोल जिले में हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। वहीं बालाघाट में आपसी विवाद के चलते एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक पति ने मामूली बात पर पत्नी की हत्या कर दी। बीते 23 अक्टूबर की रात कपिलधारा बरघाट निवासी राजू कुडाकू ने नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे पत्नी को काफी चोट आई। इसके बाद 24 अक्टूबर की सुबह जब पति का नशा उतरा तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिजुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/Anuppur-3-1024x576.jpg)
छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र के पाथरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक का नाम राकेश रघुवंशी बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह 4 बजे राकेश रघुवंशी का शव घर के पीछे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/Chhindwara-1-1024x576.jpg)
शहडोल जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला। जहां हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। खेत की निगरानी कर रहे ग्रामीण हरिकोल पर 10 से अधिक हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में हरिकोल की मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने घटना स्थल पर शव रखकर विरोध किया। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है। सूचना पर वन विभाग ब्यौहारी पुलिस और राजस्व अमला मौके पर मौजूद है। घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गांव ढोढार की है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/Shahdol-5-1024x576.jpg)
बालाघाट जिले के सबसे व्यस्ततम इलाके मेन रोड पर बीती रात आपसी विवाद में मनु पांडेय ने ओरिस स्वामी नामक युवक के दाएं पैर पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल ओरिस स्वामी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/balaghat-2-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक