आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में ईको पार्क का लोकार्पण किया गया। एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोतम और जनसंपर्क व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ईको पार्क की शुरुआत की। इस दौरान मंत्री ने नदी के ऊपर पैरा साइकलिंग कर ईको पार्क के लुत्फ का आनंद उठाया।

रीवा में पर्यटन की गतिविधियों को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से ईको-पार्क का निर्माण किया गया है। सैर-सपाटे की गतिविधियों के साथ ईको-पार्क में आधुनिक एडवेंचर गतिविधियों को भी प्रमुखता दी गई है। जो हर उम्र के सैलानियों को आकर्षित करेगी। ईको-पार्क से रीवा में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसरों बढ़ेंगे। बीहर नदी के तट में स्थित ईको-पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध है।

व्यास पीठ से आयोजक के लिए टिकट की मांग: संत रामभद्राचार्य ने भाजपा से मांगा टिकट, सेवादारों ने समाप्त की सेवाएं, लोग बोले- कथा को राजनीति का मंच बना दिया

रीवा शहर से निकलने वाली बीहर नदी के टापू पर 5.20 हेक्टेयर भूमि पर ईको-पार्क विकसित किया गया है। ईको-पार्क में सभी के मनोरंजन और सुकून की जरूरी चीजें उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया गया है। प्राकृतिक वातावरण के साथ ईको-पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स गतिविधियां भी विकसित की गई हैं।

MP में बीजेपी के मीडिया सेंटर का शुभारंभ: CM शिवराज ने कहा- सटीक वार करेगा वॉर रूम, कांग्रेस को सनातन के अपमान का जवाब देना पड़ेगा

इस ईको-पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिये अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएं हैं। पर्यटकों के लिये शानदार विश्व-स्तरीय कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। साथ ही विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus