कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय से बड़ी चूक हुई है. एक पत्र में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के आयोजन का उल्लेख किया गया है. इस पत्र में राज्य शिक्षा केंद्र ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को देश का प्रथम राष्ट्रपति बताया गया है, जबकि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति थे. राष्ट्र के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद थे.

लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर के अवसर पर प्रतिवर्ष “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्र का चरित्र और उसकी उन्नति शिक्षकों में ही निहित है. ऐसा कहें कि मूल रूप में शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है, तो यह सही होगा. विद्यार्थियों की क्षमताओं का विकास, विद्यार्थियों की जिज्ञासु प्रवृत्ति और शोधात्मक वृत्ति का विकास, रचनात्मक और अविष्कारक सोच का निर्माण और विद्यार्थियों में नैतिकता पूर्ण नेतृत्व विकसित करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल में मनाई कृष्ण जन्माष्टमी: कैदियों की एक महीने की सजा माफ करने, एंबुलेंस और डबल स्टोरी बिल्डिंग बनाने की घोषणा

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक समुदाय का विशिष्ट और महत्वपूर्ण योगदान है. भारतीय परंपरा में गुरु का स्थान सर्वविदित है. प्राचीन काल में गुरुकुल के दिनों से ही एक शिक्षक को विद्यार्थियों के पथ प्रदर्शक के रूप में देखा गया है. वे विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देकर संवारते रहे हैं.

शिक्षकों को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने और अभिप्रेरणा प्रदान करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर “शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5.09.2022 को भोपाल में आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों को राज्यस्तरीय भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

अस्पताल अग्निकांड मामलाः हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- जिन डॉक्टरों को करना था निलंबित उन्हें दे दी जांच की जिम्मेदारी, HC की टिप्पणी- क्यों ना CBI से कराई जाए जांच

प्रदेश में सिदापों के सम्मान में प्रदेश के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकण्ड्री कोणाशाता और प्रशिक्षण संस्थाओं में 5 सितंबर 2022 शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जाए. इस अवसर पर “शिक्षक सम्मान” कार्यक्रम संस्था स्तर पर आयोजित किये जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus