सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने स्कूलों को अब पूरी क्षमता के साथ खोलने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में अब 100 फीसदी छात्र छात्राओं की क्षमताओं के साथ कक्षाओं का संचालन होगा। स्कूल में छात्र-छात्राओं को बुलाने के लिए अभिभावकों की अनुमति की अनिवार्यता नहीं रहेगी। स्कूलों में पढ़ाई करने को लेकर नई गाइडलाइन जल्दी जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ेः OMG: आरोपी ने पुलिसकर्मी पर किया डंडे से हमले का प्रयास, ASI ने भी तानी रिवॉल्वर, जानिए फिर क्या हुआ
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रों से की अपील करते हुए कहा कि समय विलंब न करते हुए रोज़ स्कूल पहुंचकर बेहतर पढ़ाई करें।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने थामी ट्रैक्टर की स्टीयरिंग, मेरे देश की धरती सोना उगले गाने… के साथ जोता खेत
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण (corona infection) में है। इसके कारण मध्य प्रदेश से सभी पाबंदियां हटाई गई हैं। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) ने भी स्कूल पर लगी पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कम समय बचा है। लिहाजा फैसला लिया गया है कि बच्चों को कक्षा में बेहतर तरीके से पढ़ाई करवाई जा सके। 10वीं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में होना है। लिहाजा 100 फीसदी क्षमता के साथ क्लासेस लगेंगी।
इसे भी पढ़ेः Corona से मौत पर MP में मिलेंगे 50 हजार रुपए, डेथ सर्टिफिकेट पर कारण नहीं लिखा है तो भी मिलेगा मुआवजा
ऑनलाइन क्लासेस स्कूलों में होंगी बंद
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेज बंद होगी। ऑफलाइन क्लासेस के जरिए छात्र- छात्राएं पढ़ाई करेंगे। अब तक छात्र छात्राओं के स्कूल आने के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी। स्कूल ना आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुबह और शाम के वक्त अलग से ऑनलाइन क्लासेस का संचालन किया जा रहा था। कोविड के तमाम प्रतिबंधों के हटने के बाद अब स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी पूरी तरह से बंद किया जाएगा।
स्कूल संचालकों को गाइडलाइन का इंतजार
सरकार के फैसले के बाद 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने को लेकर स्कूल संचालकों को गाइडलाइन का इंतजार है। 18 महीने बाद प्री-नसरी, नर्सरी, केजी-01, केजी-02 की कक्षाएं 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी 01 और केजी 02 के बच्चों की क्लासेस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लगाई जा सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक