अनिल सक्सेना, रायसेन। अरब सागर में उठा साल का पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. 14 जून को चक्रवर्ती तूफान का असर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में देखने मिला है. जहां तेज हवाओं के चलते कैशलोन तिगड्डा के पास बने लीलाबाई वेयरहाउस की चादरें उड़ गई. टीन सेड और विद्युत पोल टूट गए. जिससे वेयरहाउस में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वही किसानों की सब्जियों की फसलें और आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में पिछले छह घंटे में पांच किलोमीटर की गति से चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय फिलहाल मुंबई, पोरबंदर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 580 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 670 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 830 किमी दक्षिण में 10 जून से केंद्रित हुआ है.
चक्रवात तूफान बिपोर्जॉय अगले छह घंटे में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम में बढ़ेगा, और फिर गुरुवार तक पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों सौराष्ट्र और कच्छ तक पहुंचेगा. इसकी वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.
इसके 15 जून दोपहर तक गुजरात के कच्छ जिले के तट से टकराने की आशंका है. इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक