नीलम राज शर्मा,पन्ना/अनिल सक्सेना,रायसेन। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर रायसेन जिले में दो पक्षों में विवाद के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
पन्ना में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, डबल मर्डर से फैली सनसनी
प्रदेश के पन्ना जिले में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर के आंगन में पड़ा मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाखेड़ा का है। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
दो पक्षों में विवाद के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने नेशनन हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
इधर रायसेन के औबेदुल्लागंज में हुए दो पक्षों में विवाद के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे 45 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हुए है।
बता दें कि औबेदुल्लागंज के ग्राम मड़कासिया में मवेशी चराने को लेकर गुर्जर समाज और मेहरा समाज में विवाद हो गया। इस मारपीट में गुर्जर समाज से अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसे लेकर गुर्जर समाज के लोग मेहरा समाज के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 45 जाम कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। प्रशासन की समझाइश के बाद भी गुर्जर समाज के लोग अड़े हुए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक