बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में डायरिया से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल रविवार को 2 मासूम बच्चों की मौत के बाद आज एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। डायरिया से लगातार हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने पार्षद दल के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की प्रशासन भाजपा नेताओं की चापलूसी में मस्त है।
अस्पताल में युवक की दादागिरी का VIDEO वायरल, करतूत जान हो जाएंगे हैरान
पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने बीजेपी को लेकर भी कहा कि बीजेपी के नेताओं को पहले चुनाव दिख रहा है। उन्हें मानवता की उन्हें फ़िक्र नहीं है। यहां भाजपा-कांग्रेस करने की बात नहीं है। लेकिन शहर में बच्चे और अन्य लोगों की मौत हो रही है इसे लेकर कोई फ़िक्र नहीं है। उन्होंने यह भो आरोप लगाया कि डायरिया से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाया जा रहा है। ऑफ रिकॉर्ड करीब 8 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने जीएमसी कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी की वजह से जो गंदे पानी से बच्चों की मौत हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने कंपनी पर एफआईआर की भी मांग की है।
बता दें कि कल रविवार को डायरिया से अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें दवाई देकर भेज दिया था। उन्हें वापस चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। शहर के कई वार्डों में गंदे पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। आलम यह है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध ही नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक