भोपाल. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए रिकार्ड तोड़ 74.85 फीसदी मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर ये संशोधन आंकड़ा जारी किया है. उन्होंने बताया कि 40 जिलों की रिपोर्ट मिली है. सभी पोलिंग बूथ की जानकारी मिलने पर कल तक का वक्त लगेगा. इसके बाद फिर इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. फिलहाल इन आंकड़ों को केन्द्रीय चुनाव आयोग दिल्ली भेज दिया गया है.

वीएल कांताराव ने बताया कि 289 प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है. इन प्रत्याशियों को आयोग के द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिले के माकोड़ी पोलिंग बूथ पर 56 वोटो में अंतर पाया गया है. जिसके कारण वोटिंग प्रतिशत और रजिस्टर्ड मतदाता सूची में अंतर आ रहा है . जिसकी रिपोर्ट पीठासीन अधिकारी से मांगी गई है. रिपोर्ट को केन्द्रीय चुनाव आयोग दिल्ली भेजी जाएगी .

आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद 74.61 फीसदी आंकड़ा जारी किया था. इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने की बात कही थी. ताजा आकड़े के अनुसार रिकार्ड 74.85 फीसदी मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश में 2013 विधानसभा चुनाव में 72.13 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

नक्सल प्रभावित जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत 

बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित बैहर में 78.5 फीसदी, लांजी 79.7 फीसदी और परसवाड़ा 80.5 फीसदी मतदान हुआ है.

2,899 उम्मीदवार लड़ रहे विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश में 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. मध्य प्रदेश में 65,367 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 17 हजार मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए थे.

11 दिसबंर को नतीजे

चुनाव के नतीजे चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे. राज्य में पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी इस बार प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस इस बार अपना वनवास खत्म होने का दावा कर रही है.