मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश विधानसभा के 230 सीटों के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के साथ ही अब 2899 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने प्रेस कान्फेंस कर बताया कि प्रदेश में अब तक 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ जगहों पर मतदान जारी है. मतदान का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के दौरान 386 शिकायतें मिली थी, सभी शिकायतों का निराकरण किया गया. ऐसी कोई शिकायत लंबित नहीं है. उन्होंने बताया कि 883 बैलेट यूनिट और 881 कंट्रोल यूनिटों को बदला गया. इसके अलावा 2126 वीवीपैट मशीनें भी बदली गईं.
बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदान स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई. मतदान के शुरुआत में कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई. इस पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कई जगहों पर ईवीएम खराबी की खबरें आई है, जहां ईवीएम खराब है वहां दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए.
नक्सल प्रभावित जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत
बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले गए. मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि बैहर में 78.5, लांजी 79.7 और परसवाड़ा 80.5 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव ड्यूटी पर तैनात तीन निर्वाचन अधिकारियों की मौैत
विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात तीन निर्वाचन अधिकारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गुना में पीठासीन अधिकारी सोहनलाल बाथम का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं इंदौर विधानसभा क्रमांक-5 में भी एक कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हुई है. दीपिका बाल मंदिर नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की ड्यूटी उत्कृष्ट विद्यालय के बूथ में थी, जहां हार्ट अटैक आने से उनकी भी मौत हो गई.
पोलिंग बूथ के बाहर हुई फायरिंग
भिंड विधानसभा के पोलिंग नंबर-120 और 122 के बाहर फायरिंग हुई थी. मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से उपद्रवियों ने यहां फायरिंग की थी. फायरिंग के चलते कुछ वक्त के लिए मतदान रोक दिया गया था. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हालत को काबू में लिया. वहीं लहार विधानसभा के रायपुरा पोलिंग क्रमांक 39, 40 पर ईवीएम मशीनें तोड़ने की खबर आई थी. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मशीनें तोड़ने की खबरें थी. इसके साथ ही तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जिसके चलते मतदान रोक दिया गया था. सूचना मिलते ही लहार विधानसभा प्रभारी एडिशनल एसपी गुरु करण सिंह मौके पर पहुंचे थे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदान हुआ है. आगे उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ जगहों पर मतदान जारी है. मतदान का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बता दें कि मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों का चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.