शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 144 लोगों को टिकट दिया है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। वहीं कांग्रेस ने भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को प्रत्याशी बनाया गया है। टिकट मिलने के बाद आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल मध्य में मोहब्बत की दुकान खुली, हमने पुराने और नए शहर के बीच की दीवार खत्म की।

भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी आरिफ मसूद ने टिकट मिलने के बाद संगठन और पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भोपाल मध्य में मोहब्बत की दुकान खुली। अब पुराना और नया भोपाल एक है। भोपाल मध्य सीट पर हिन्दू-मुसलमान नहीं चलने वाला है। 2013 में हिन्दू मुस्लिम किया गया था। 2018 में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने जवाब दिया था। भोपाल मध्य में तीन अस्पताल का सपना टेंडर होने के बावजूद बीजेपी ने रोक रखा है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तीन अस्पताल बनाए जाएंगे।

कांग्रेस में उठे विरोध के सुर: टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं में नाराजगी, कई ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। लहार से डॉ गोविंद सिंह, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, चुरहट से अजय सिंह राहुल, सिहावल से कमलेश्वर पटेल, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, चांचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, कसरावद से सचिव यादव, जौरा से पंकज चतुर्वेदी को टिकट दिया गया है।

MP BIG BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, 144 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, यहां देखिए किसे कहां से मिला टिकट

ये भी पढ़ें…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus